तुम्हारे अच्छाई के कारण तुम्हारा भविष्य मैंने ऐसा लिखा है - ramto news

तुम्हारे अच्छाई के कारण तुम्हारा भविष्य मैंने ऐसा लिखा है

मेरे बच्चे कल तक जो तुमसे पीछा छुड़ाना
चाहते थे आज वह तुम्हारी सफलता देखकर
बौखला गए हैं तुम्हें वह सब मिलेगा जिसकी
उम्मीद खो दी यह संदेश केवल आध्यात्मिक
व्यक्ति को ही मिलेगा चाहे कितना ही कोई
प्रयास कर ले मां काली कहती है मेरे बच्चे
तुम्हारा अच्छा समय प्रारंभ होने वाला है
तुम्हारी पवित्र शरीर ऊर्जांचल है तो
तुम्हारे घर में एक ऐसी दिशा है जिसमें
दिव्य शक्तियों का निवास है दृश्य रूप से
वह हर वक्त उस जगह उपस्थित रहती है और
तुम्हारी रक्षा करती है यदि आप अपने जीवन
में सुख समृद्धि और शांति चाहते हैं तो
भाग्यशाली अंक
888 लिखें मेरे बच्चे कभी कभी तुम्हारा मन
बहुत घबराता है तुम घर की ओर चल देते हो
और घर जाते ही अचानक सब कुछ ठीक हो जाता
है यह भी एक दिव्य संकेत है कि तुम्हारे
साथ एक दिव्य शक्ति भी है तुम्हारे घर में
जो निवास करती है कुछ फरिश्ते हैं जो
तुम्हारी सुरक्षा कर रहे हैं चारों तरफ से
तुम कर्म ही दिव्य करते हो कभी भी दूसरों
का बुरा नहीं सोचते हो इसीलिए समय-समय पर
तुम्हें दिव्य शक्तियों का अपने आसपास
आभास होता है जब मैं किसी को नियंत्रण
करती हूं मैं उसके भाग्य को पल भर में बदल
देती हूं किसी व्यक्ति के माध्यम से तो
कभी पक्षियों के माध्यम से या पशु के
माध्यम से कभी कभी घटित आवाज के माध्यम से
कभी चिड़ियों की चह चट के माध्यम से तुम
तक अपने संकेत पहुंचाती रहती हूं और तुम
उन संकेतों को पाकर अच्छी अनुभूति भी करते
हो मेरे बच्चे निर्भर करता है कि तुम्हारा
हृदय कितना साफ है तुम्हारा मन कितना शांत
है कभी तुम मेरी शक्तियों को मेरी ऊर्जा
को और मेरी अधिक गहराइयों को महसूस कर
पाते हो जो बदलाव हो रहा है तुम्हारे जीवन
में उस बदलाव को निरंतर महसूस करो जाने
अनजाने सब कुछ तुम्हारे साथ अच्छा हो रहा
है यदि तुम्हें विश्वास है तो हां लिखकर
अभि पुष्टि करो मेरे बच्चे कितना धैर्य है
तुम में कितना धीरज है तुम में तुम अपने
भीतर एक तूफान को समेटे हुए हो किसी अन्य
पर कोई संकट ना आ जाए इसलिए हर बाधा को
खुद पर झेल लेते हो तुम स्वयं से बढ़कर
कोई दिव्य कार्य कर बैठते हो सबके दर्द को
अपने हृदय में समेट हो और अपनी तकलीफ को
किसी से भी सांझा नहीं करते मेरे बच्चे
तुम्हें भरोसा है ब्रह्मांड की शक्तियों
पर तुम अपनी माता पर आस्था रखते हो तुम एक
पवित्र आत्मा हो इतनी प्रतीक्षा करते हो
तुम एक खुशी को पाने के लिए जो खुशी अब
मैं तुम्हें तुम तक पहुंचाने जा रही हूं
मेरे बच्चे वर्षों लग गए तुम्हें किसी
कार्य को पूर्ण कर में और अब देखो कैसे
क्षण भर में भी उसका प्रतिफल तुम्हें
प्राप्त होता है मानो सुख की वर्षा होगी
तुम पर मेरे बच्चे अब दुख भूल जाओगे और
समस्याएं जीवन से निकलकर कहीं दूर चली
जाएंगी तुम जो चीज एकत्रित कर पाओगे वह
संपूर्ण जीवन तुम्हारे साथ रहेंगी
मुस्कुराओ क्योंकि यह तुम्हारी मुस्कुराने
की घड़ी है मेरे बच्चे तुम तुम अपना साथ
स्वयं दे रहे हो और किसी भी मनुष्य का साथ
स्वयं वही देता है तुम्हारा हृदय बहुत
कोमल है हां तुम सर्वश्रेष्ठ हो और जब भी
कोई मनुष्य सर्वश्रेष्ठ हो जाता है मैं
उसका साथ क्षण भर के लिए भी नहीं छोड़ती
हूं मेरे बच्चे तुम्हें भी सफलता मिलेगी
हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी हर कार्य में
तुम सफल हो जाओगे आगे बा क्योंकि मैं

Leave a Comment