RR vs CSK Last Over: IPL 2025 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने बड़ा कमाल करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी गेंद तक खिंचे एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुंह से जीत छीन ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे
अचानक धोनी के साथ हो गई अनहोनी
क्रिकेट फैंस क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा के रहते चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत की उम्मीद लगा बैठे थे, लेकिन आखिरी ओवर में एक कैच ने बाजी पलट दी. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी, लेकिन दिग्गज फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के आउट होते ही उसकी हार तय हो गई.
6 गेंदों में चाहिए थे 20 रन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्कोर 19वें ओवर के बाद 5 विकेट पर 163 रन था और जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी, जिसे आराम से बनाया जा सकता था. लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा विकेट झटककर महज 13 रन दिए और अपनी टीम को विजेता बनाया.
इस कैच ने पलट दिया मैच
महेंद्र सिंह धोनी अंतिम ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए, वर्ना मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. संदीप शर्मा ने एक लो वाइड फुलटॉस गेंद फेंकी, जिस पर महेंद्र सिंह धोनी ने शफल करते हुए बड़ा शॉट खेल दिया, लेकिन शिमरोन हेटमायर ने तेजी से डीप मिडविकेट से बायीं ओर बढ़ते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया. महेंद्र सिंह धोनी इस कैच के बाद हैरान रह गए और पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. महेंद्र सिंह धोनी के आउट होते ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत की उम्मीद खत्म हो गई. आखिरी ओवर में सिर्फ 13 रन ही बने और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने यह मैच 6 रन से जीत लिया. रवींद्र जडेजा (32) और जेमी ओवरटन (11) दोनों नाबाद रह गए.
RR vs CSK मैच का आखिरी ओवर
पहली गेंद – संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को स्लो बाउंसर फेंकी (गेंद वाइड रही) (164/5 – 19.1 ओवर)
पहली गेंद – संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी (16) को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट करा दिया (164/6 – 19.1 ओवर)
दूसरी गेंद – संदीप शर्मा की गेंद पर नए बल्लेबाज जेमी ओवरटन ने 1 रन लिया (165/6 – 19.2 ओवर)
तीसरी गेंद – संदीप शर्मा की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने 1 रन लिया (166/6 – 19.3 ओवर)
चौथी गेंद – संदीप शर्मा की गेंद पर जेमी ओवरटन ने छक्का जड़ दिया. (172/6 – 19.4 ओवर)
पांचवीं गेंद – संदीप शर्मा की गेंद पर जेमी ओवरटन ने 2 रन लिए. (174/6 – 19.5 ओवर)
छठी गेंद – संदीप शर्मा की गेंद पर जेमी ओवरटन ने 2 रन लिए. (176/6 – 20 ओवर, चेन्नई सुपर किंग्स की 6 रन से हार)
RR ने CSK को हराया
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराकर अपना खाता खोला. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर नाकाम रही और 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाए, लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका जिससे टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. एक समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहे महेंद्र सिंह धोनी टीम को जीत नहीं दिला सके.