ATM Transaction Charge: ATM से पैसे निकाले तो देने होंगे 23 रुपये | RBI | ATM Cash Withdrawal Charge - ramto news

ATM Transaction Charge: ATM से पैसे निकाले तो देने होंगे 23 रुपये | RBI | ATM Cash Withdrawal Charge

अब ग्राहक को दूसरे बैंकों के एटीएम से
महीने में सिर्फ तीन बार ही मुफ्त में

पैसे निकालने की इजाजत होगी इसके बाद आपको
हर ट्रांजैक्शन पर 20 से ₹25 फीस के तौर

पर देना होगा अभी आपको कैश निकालने पर ₹17
चार्ज देना होता है जिसे अब 1 मई से

बढ़ाकर ₹19 कर दिया जाएगा अगर आपका खाता
किसी बैंक में है तो यह खबर आपके काम की
हो सकती है क्योंकि 1 अप्रैल 2025 से पूरे
देश में बैंक से जुड़े कई नियम बदल रहे

हैं इनका असर आपके सेविंग्स अकाउंट
क्रेडिट कार्ड और एटीएम ट्रांजैक्शन पर
पड़ेगा अगर आपको अब तक इन सबके बारे में
नहीं पता तो आपको जानना जरूरी है क्योंकि
इस लापरवाही की वजह से आपको चार्ज देना

पड़ सकता है अगर आप एटीएम से पैसे निकालने
की सोच रहे हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक के
नियम के मुताबिक बैंकों ने एटीएम से मुफ्त
पैसे निकालने की सीमा को कम कर दिया है अब
ग्राहक को दूसरे बैंक के एटीएम से महीने
में सिर्फ तीन बार ही मुफ्त में पैसे
निकालने की अनुमति होगी इसके बाद आपको हर

ट्रांजैक्शन पर 20 से ₹25 की फीस देनी
होगी इसका मतलब है अगर आप महीने में तीन
से ज्यादा बार किसी दूसरे बैंक के एटीएम
से पैसे निकालते हैं तो आपको हर बार फीस
देना होगा अभी आपको कैश निकालने पर ₹17
चार्ज देने पड़ते हैं जिसे अब 1 तारीख से

बढ़ाकर ₹19 कर दिया जाएगा इसके अलावा गैर
वित्तीय ट्रांजैक्शन जैसे मिनी स्टेटमेंट
बैलेंस चेक के लिए भी आपको ₹6 चार्ज लगता
है जिसको बढ़ाकर ₹7 प्रति ट्रांजैक्शन कर
दिया जाएगा डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने
के लिए बैंक लगातार ग्राहकों के लिए कई

फीचर्स जोड़ रहे हैं अब ग्राहक ऑनलाइन
बैंकिंग के जरिए पहले से बेहतर सेवाएं ले
सकेंगे इसके लिए बैंक आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस से चलने वाले चैट बॉट भी ला
रहे हैं जो ग्राहकों की मदद करेंगे इसके

साथ ही डिजिटल लेनदेन को भी सेफ बनाने के
लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक
वेरिफिकेशन जैसे सेफ्टी फीचर्स को लेकर
आया
है SBI पंजाब नेशनल बैंक कनरा बैंक और कुछ
अन्य बैंकों ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े कई
नियम में बदलाव किए हैं अब यह बैलेंस इस
बात पर निर्भर करता है कि आपका खाता शहरी
अर्धशहरी या ग्रामीण इलाके में है आपको तय
राशि से कम बैलेंस पर जुर्माना भी देना

पड़ सकता है तो कुल मिलाकर डिजिटल पेमेंट
के बढ़ते चलन के बीच अभी भी कई बार आपको
कैश निकालने की जरूरत पड़ जाती है यह कैश
आप बैंक से विंडो से मैनेज करते हैं या
फिर एटीएम से निकालते हैं लेकिन अब बैंक
कस्टमर को एटीएम से फ्री निकासी की मंथली
लिमिट खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर
एक तारीख से हर लेनदेन के लिए ₹23 देने
होंगे भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को
एटीएम से पैसा निकालने पर वसूले जाने वाले
चार्ज को ₹2 बढ़ाकर ₹23 प्रति लेनदेन करने
की मंजूरी दी है यह शुल्क हर महीने में
फ्री निकासी की लिमिट खत्म होने के बाद

एटीएम से पैसा निकालने पर लगेगा कस्टमर
अपने बैंक के एटीएम से हर महीने पांच फ्री
लेनदेन करने के पात्र हैं कस्टमर अन्य
बैंकों के एटीएम से भी एक तय लिमिट तक ही
मुफ्त लेनदेन के लिए एलिजिबल हैं महानगरों
में तीन और बाकी जगहों पर पांच फ्री
लेनदेन कर सकते हैं इससे ज्यादा लेनदेन

करने पर बैंक की तरफ से चार्ज वसूला जाता
है आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा
है कि मुफ्त लेनदेन के अलावा कस्टमर से
प्रति लेनदेन अधिकतम ₹23 का शुल्क लिया जा
सकता है यह बदलाव 1 मई 2025 से प्रभावी
होगा video desk
ajala.com अगर आप यह वीडियो YouTube पर
देख रहे हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब
कर बेल आइकन दबाएं और Facebook पर देख रहे
हैं तो हमारे पेज को लाइक करें 8 मिलियन
प्लस सब्सक्राइबर आपके इस भरोसे के लिए
बहुत धन्यवाद अगर आप यह वीडियो YouTube पर
देख रहे हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब
कर बेल आइकन दबाएं और Facebook पर देख रहे
हैं तो हमारे पेज को लाइक करें 8 मिलियन

Leave a Comment