कोई तुम्हे हमेशा अलविदा कहने की साजिश रच रहा हैं - ramto news

कोई तुम्हे हमेशा अलविदा कहने की साजिश रच रहा हैं

मेरे बच्चे कैसे हो आज मैं केवल उन्हें ही
दर्शन दे सकती हूं जो मुझे सच्चे मन से

याद कर रहे हैं और यह संदेश सुनने वाला
व्यक्ति भी भाग्यशाली है क्योंकि केवल इसे
वही सुन सकते हैं जिन्हें मैंने चुना है

और यदि उनमें से तुम भी एक हो तो तुम भी
मेरे आशीर्वाद के पात्र हो मेरे बच्चे
आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए तैयार हो तो
भाग्यशाली अंक 800 और टीस टाइप करो मेरे
बच्चे आज का संदेश तुम्हारे लिए बहुत ही

महत्त्वपूर्ण इसलिए इसे देखें महादेव जी
को प्रसन्न करने के लिए श्रदा भाव से एक
लाइक कर दीजिए और कमेंट में ओम नमः शिवाय
लिख दीजिए मेरे बच्चे आज मैं बहुत प्रसन्न
हूं मैं तुम्हें यह बताने आई हूं कि पूर्व

समय में तुमने जो भी बुरे कर्म किए थे उन
सब की सूची खत्म हो गई है तुम्हारा बुरा
दौर अब समाप्त हुआ तुमने अपने सभी बुरे
कर्मों के फल को भोग लिया है मेरे बच्चे
इस प्रक्रिया के दौरान तुम बहुत बार हताश
हुए निराशा हुई मुझसे माफ भी मांग
मैंने तुम्हें जितने भी बुरे दौर दिखाए

तुमने उन सबको सफलता पूर्वक पर किया मैंने
जो भी सबक तुम्हें सीखने चाहे तुमने उन
सबको सिखा और अपने जीवन में निरंतर आगे
बढ़ते चले गए मेरे बच्चे मैं तुम्हारी इस
कामयाबी से अत्यंत प्रसन्न हूं इस अवधि के
दौरान तुम्हारे अंदर बहुत परिवर्तनों ने
जन्म लिया तुम कई बार टूटे भी मेरे सामने
रोकर अपने दुखों को व्यक्त किया और अपनी
करने के लिए क्षमा याचना भी की मेरे बच्चे

ऐसा करने से तो तुमने अपनी उन्नति के
द्वारा खोल दिए हम सब तभी ना कभी अपने

मार्ग से भटक जाते हैं बुरे रास्ते हमें
अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं लेकिन मेरे
बच्चे तुम्हें अच्छे और बुरे का फर्क
समझकर अपना चयन करना था एक व्यक्ति के
व्यक्तित्व को उसका ही दृष्टिकोण बनता है
आप जैसा दृष्टिकोण रखेंगे आपके रास्ते
उतने ही पवित्र और सरल बांटे जाएंगे किसी
भी कार्य को करने से पहले यह जाना बहुत
आवश्यक है कि वह मार्ग आपको सत्यता की ओर
ले जा रहा है या नहीं आपका एक चयनित मार्ग
आपके भविष्य को निर्धारित करता है इसलिए
मेरे बच्चे मैं बार-बार आपके जीवन में
प्रवेश करती हूं और आपको सत्य के मार्ग पर
चलने के लिए प्रेरणा भी देता हूं आप में
से कुछ तो मेरी बातों को समझकर अपने मन को
सकारात्मक बना लेते हैं लेकिन जो व्यक्ति
मेरे प्रेम से समझाने पर भी नहीं समझता वह
मेरे दंड का भागी बनता है और उसे मेरे
रौद्र रूप का सामना करना पड़ता है और वह
अपने जीवन में कष्ट का भागी बनता है और
फिर शुरू होती है उसकी यात्रा जो उसे
बार-बार कष्ट पहुंच जाती है मेरे बच्चे वह
अब अमित मार्ग से बाहर नहीं आ जाता और
सत्य का चयन नहीं कर लेता और जब वह अपने
पापों का प्रायश्चित नहीं कर लेता है तब
उसे मेरी कृपा दृष्टि प्राप्त होती है और
आज तुमने इस कठिन यात्रा को पार कर लिया
है और पुनः सत्य के मार्ग पर अग्रसर हो
चुके हो भेंट स्वरूप में तुम्हें आपका
मनचाहा वरदान देता हूं तुम्हारी जो भी
इच्छा है वह अगले एक हफ्ते में पूरी अवश्य
होगी तुम हमेशा सत्य के मार्ग पर यूं ही
बने रहे और अपने से जुड़े सभी लोगों का
भला करते रहे तुम्हारा कल्याण अवश्य होगा
मेरे बच्चे यह महीना तुम्हारे सारे कर्म
धर्म के फल देगा तुम्हें तुम्हारी

Leave a Comment