America Iran Tension : Donald Trump की धमकी के बाद पलटवार को तैयार ईरान, Missiles हो गई तैयार ! - ramto news

America Iran Tension : Donald Trump की धमकी के बाद पलटवार को तैयार ईरान, Missiles हो गई तैयार !

कदम उठाया है और किसी भी हमले का जवाब
देने की तैयारी में है ईद की खुशियों के
बीच ईरान पर अमेरिकी बॉमिस मंडरा रहा है
लेकिन ईरान ने भी अब साफ कर दिया है कि वह
किसी अमेरिकी दबाव में नहीं झुकेगा
अमेरिकी धमकियों से निपटने के लिए तेहरान
ने अपने मिसाइलों को लॉन्च मोड में तैनात
कर दिया है ईरानी न्यूज़ एजेंसियों ने कहा
है कि ईरान ने अपने मिसाइलों को लॉन्चर्स
पर लोड कर दिया है इसका मतलब है कि महज एक
बटन दबाने से मिसाइल्स लॉन्च हो सकती हैं
डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ईरान
परमाणु कार्यक्रम पर समझौता नहीं करता है
तो उस पर बमबारी की जाएगी इसके बाद ईरान
ने पलटवार की तैयारी कर ली है एक रिपोर्ट
में कहा गया है कि ईरान के सभी मिसाइलें
भूमिगत मिसाइल शहरों में लॉन्चर पर लोड हो
चुकी हैं मिसाइलें लॉन्च के लिए पूरी तरह
से तैयार हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड
ट्रंप की धमकी के बाद ईरान ने हमले की
तैयारी शुरू कर दी है मीडिया रिपोर्ट्स
में दावा किया गया है कि ईरान ने भूमिगत
मिसाइल लॉन्चर को लोड कर दिया है डोनाल्ड
ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ईरान परमाणु
कार्यक्रम पर समझौता नहीं करेगा तो उस पर
भारी बमबारी की जाएगी एक्स में एक पोस्ट
पर कहा गया है कि ईरान की सभी मिसाइलें
भूमिगत मिसाइल शहरों में लॉन्चर पर लोड हो
चुकी हैं मिसाइलें लॉन्च के लिए पूरी तरह
से तैयार हैं अमेरिकी सरकार और उसके
सहयोगियों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती
है वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरानी
अधिकारियों ने भूमिगत बंकर का विवरण देते
हुए कई वीडियो जारी किए हैं यह बंकर खेबर
सेकन हज कासिम गद रच सेजल और इमाज जैसे
हथियारों से लहस हैं इससे पहले ईरानी
राष्ट्रपति मसूद पेज किशन ने कहा था कि वह
अपने परमाणु कार्यक्रम में अमेरिका के साथ
सीधी बातचीत में शामिल नहीं होगा आपको बता
दें कि इस्लामिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर
एक संदेश में चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा बयान
में आगे उन सभी विरोधियों को चेतावनी दी
गई है जिन्होंने ईरान की सैन्य शक्ति का
गलत अनुमान लगाया है किसी भी खतरे
आक्रामकता युद्धो नु माद या इस्लामिक ईरान
की पवित्रता के उल्लंघन का जवाब गंभीर
प्रतिक्रिया बढ़ी हुई शक्ति और आक्रमक
दृष्टिकोण के साथ दिया जाएगा जनवरी में
अपने शपथ ग्रहण के बाद से ही ट्रंप ने
बार-बार कहा था कि वह ईरान परमाणु संधि
नहीं करता है तो ईरान पर भारी बमबारी
करेंगे रिपोर्ट्स बताती हैं कि अमेरिका
चाहता है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम
को पूरी तरह से खत्म कर दे वहीं आपको बता
दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर
ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर
अमेरिका के साथ समझौता नहीं करेगा तो उस
पर बमबारी की जाएगी अपनी आक्रमक टैरिफ
नीतियों के कारण लगातार चर्चा में बने हुए
ट्रंप ने ईरान पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाने
की चेतावनी दी थी ट्रंप ने एक इंटरव्यू के

दौरान कहा था अमेरिका और ईरानी अधिकारियों
के बीच बातचीत हो रही है लेकिन फिलहाल वे
इस संबंध में विस्तार से नहीं बता सकते

ट्रंप ने यह बताया था कि उन्होंने 4 साल
पहले भी ऐसा किया था बता दें कि ट्रंप ने
अपने पहले कार्यकाल में ईरान के विवादित

परमाणु गतिविधियों के कारण सख्त पाबंदियां
लगाई थी उन्होंने 2015 में हुए ईरान और
विश्व शक्तियों के समझौते से अमेरिका को
अलग कर लिया था ईरान पर कथित तौर पर

यूरेनियम बढ़ाने का आरोप लगा था ट्रंप ने
ऐसा करने का कारण व्यापक प्रतिबंध लगाने
का ऐलान किया था ट्रंप पहले भी ईरान को
समझौते ना करने पर सैन्य परिणाम भुगतने की
चेतावनी दे चुके हैं गौरतलब है कि ईरान अब
तक अमेरिकी चेतावनी हों को नजरअंदाज करता
रहा था अमेरिका के हमले की धमकी के बावजूद

शिया मुल्क झुकने को तैयार नहीं है मीडिया
रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान की सेना ने किसी
भी अमेरिकी हमले का जवाब देने के लिए अपनी
मिसाइलों को तैनात कर दिया है मीडिया
रिपोर्ट्स की माने तो ईरान की मिसाइलें
सभी अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी में लॉन्चर

पर लोड कर दी गई हैं और लॉन्च के लिए
तैयार है तेहरान टाइम्स ने एक्स पर एक
पोस्ट में लिखा पेंडोरा बॉक्स खोलने से
अमेरिकी सरकार उसके सहयोगियों को भारी
कीमत चुकानी पड़ेगी आपको बता दें कि ट्रंप
ने टेलीफोन साक्षात्कार में कहा था कि अगर
वेह समझौता नहीं करते हैं तो बमबारी होगी

कभी नहीं देखी होगी अमेरिकी राष्ट्रपति ने
आगे कहा था कि अगर वे समझौता नहीं करते
हैं तो मैं उन पर द्वितीयक शुल्क लगाऊंगा
जैसा कि मैंने 4 साल पहले लगाया था
राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल

के दौरान ट्रंप ने ईरान के साथ परमाणु
समझौते से अमेरिका को एक तरफा रूप से बाहर
कर लिया था इससे पहले ईरान के साथ पिछले
समझौते में अमेरिकी प्रतिबंधों में ढील के
बदले में तेहरान की परमाणु गतिविधियों पर
सख्त सीमाएं लगाई गई थी सौदा समाप्त होने

के बाद ईरान ने अपने यूरेनियम सर्व धन को
तेज कर दिया था रिपोर्ट्स बताती हैं कि
ईरान का यूरेनियम सर्वद हथियार बनाने के
स्तर के करीब है और वह कुछ सप्ताह में
परमाणु हथ हथियार बना सकते हैं ऐसे में
ईरान का परमाणु हथियार बना पाना और एक
परमाणु शक्ति बन जाना अमेरिका सहित कई
देशों के लिए सर का दर्द बन सकता है
वीडियोक amarujala.com अगर आप यह वीडियो

Leave a Comment